पुराना बाजार क्षेत्र में सड़क से उड़ने वाली धूल की समस्या से निजात दिलाने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने एसडीएम को सोपा ज्ञापन।

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। बुधवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में अनुविभागीय दन्डा अधिकारी दल्ली राजहरा को ज्ञापन सौपा गया । ज्ञापन में पुराना बाजार क्षेत्र के वीर नारायण सिंह चौक से गांधी विद्या मंदिर स्कूल के आगे पुलिया तक बीएसपी प्रबंधन एवं अन्य निजी गाड़ियों के लगातार चलने से सड़क में काफी धूल उड़ रहा है जिससे वार्ड वासियों के स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ रहा है, सड़क के दोनों तरफ के दुकानदार एवं रह वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों को धूल से बचाने के लिए वीर नारायण सिंह चौक से गांधी विद्या मंदिर स्कूल के आगे पुलिया तक डामरीकरण शीघ्र किया जाए, सड़क में दो टाइम पानी डाला जाए जिससे धूल से राहत मिल सके। यदि डामरीकरण कराने में विलंब किए जाने की स्थिति में कांग्रेस पार्टी के द्वारा जन आंदोलन एवं चक्का जाम किया जाएगा। अनुविभागीय दन्डाअधिकारी सुरेश कुमार साहू ने सकारात्मक पहल करने की बात कही है एवं समय रहते सड़क डामरीकरण करने के लिए बीएसपी के उच्च प्रबंधन से चर्चा करने की बात कही है । इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक बांबेश्वर, नगर पालिका के अध्यक्ष शिबू नायर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष काशीराम निषाद , जिला महामंत्री रतिराम कोसमा, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष रवि जायसवाल, ब्लॉक महामंत्री विवेक मसीह, प्रमोद तिवारी, सुदामा शर्मा, के ईश्वर राव, रूबी एंथोनी ,पार्षद चंद्र प्रकाश सिन्हा, जुबेर अहमद ,जसविंदर सिंह गिल, वेद प्रकाश, आशीष जायसवाल एवं वार्ड वासी उपस्थित थे।