भोजराज नाग (सांसद कांकेर लोकसभा)को भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थापना दिवस एवं रामनवमी की दी बधाई तथा राजहरा आने का दिया निमंत्रण।

भास्कर न्यूज़ 24 /वीरेंद्र भारद्वाज /दल्लीराजहरा। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी, मंडल महामंत्री मदन माइती ,वीरेंद्र साहू पार्षद वार्ड नंबर 7, निर्मल पटेल पार्षद नंबर 11के नेतृत्व में दल्लीराजहरा में कार्य कर रहे जगन्नाथ प्लांट के मजदूर भोजराज नाग (सांसद कांकेर लोकसभा क्षेत्र ) से मिलने पहुंचे थे l सर्वप्रथम उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की 46 वे स्थापना दिवस के अवसर पर उन्हें बधाई दिया l साथ ही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव पर भी सांसद भोजराज नाथ को बधाई दिया l कार्यकर्ताओं ने उनके द्वारा क्षेत्र में हिंदुत्व को खत्म करने के लिए हो रहे धर्मांतरण को रोकने के लिए किए जा रहे बेहतरीन कार्य की तारीफ की l
भारतीय जनता पार्टी की ओर से दल्ली राजहरा की ओर से उन्हें भगवा गमछा एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया l