दल्ली राजहरा भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा कालीबाड़ी मंदिर में किया गया वृक्षारोपण।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।
भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी की नेतृत्व में दल्ली राजहरा की कालीबाड़ी में “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया गया l मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी ने कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए हमें पेड़ अवश्य लगाना चाहिए l यदि हर व्यक्ति मन में यह ठान ले कि हर वर्ष मैं एक पेड़ अवश्य लगाऊंगा l तो देश में प्रतिवर्ष करोड़ पेड़ मानव के द्वारा यूं ही लग जाएंगे l हरे भरे पेड़ मन को तो सुकून देते हैं साथ ही बढ़ते तापमान में भी पेड़ों की वजह से कमी आती है l तथा पेड़ों की पेड़ों की वजह से पर्यावरण संतुलन बनाने में मदद मिलती है l हमारा य़ह कार्यक्रम “एक पेड़ मां के नाम ” हमेशा चलता रहेगा l मैं राजहरा के हर व्यक्ति से निवेदन करूंगा कि आप भी पेड़ लगाकर पर्यावरण बचाने में अवश्य मदद करें l
वृक्षारोपण में राजहरा भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी महामंत्री मदन मायती , महेंद्र सिंह (गुड्डू) उपाध्यक्ष सुजीत झा , मंत्री रमेश गुर्जर , निलेश श्रीवास्तव , कोषाध्यक्ष रमेश जैन ,जिला के पूर्व कोषाध्यक्ष सुदेश सिंह , विश्वकर्मा न्याय योजना के जिला अध्यक्ष सुरेश जयसवाल , प्रदेश कार्य समिति सदस्य महेंद्र पिपरे , अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर अध्यक्ष बंटी चोपड़े , काली बाड़ी मंदिर सदस्य गौतम बेरा , विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष शंकर साहू , मातृशक्ति नंदा पसीने , उमा साहू , कुमारी रावटे ,. भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे l



