छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

पटरी पार वार्ड क्रमांक 13 घोड़ा मंदिर के पास का एरिया कीचड़ युक्त दलदल नुमा होने से क्षेत्रवासियों को हो रही है परेशानी ।

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा।

नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत पटरी पार वार्ड क्रमांक 13 घोड़ा मंदिर के पास का एरिया कीचड़ युक्त दलदल बन चुका है जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। पुराना बाजार, कोंडे पावर हाउस,दर्राटोला,धोबेदण्ड क्षेत्र के ग्रामीणों को इसी मार्ग से दल्लीराजहरा अपने दैनिक जीवन के उपयोग हेतु सामान खरीदने बाजार आना पड़ता है वहीं स्कूली बच्चे भी यहां से आना-जाना करते हैं हल्की सी बारिश में घोड़ा मंदिर के सामने का खाली जगह में दलदल में तब्दील हो चुका है। यहाँ के लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। वार्ड वासियो का कहना है कि 14 व 16 चक्का जैसे भारी वाहनों के आने जाने के कारण है यह स्थिति बन रही है। भारी वाहनों का नगर के अन्दर आना मना है फिर भी भारी वाहन नगर के गली मोहल्ले में अवैध रूप से पार्किंग में खड़े देखे जाते है। घोड़ा मंदिर के आस पास लगभग प्रतिदिन 20 से 30 भारी वाहन खड़े रहते है। और जिम्मेदार जन प्रतिनिधि व अधिकारी चुप बैठे हैं।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button