छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

ग्राम पंचायत धुर्वाटोला मे बुनकर भवन का भूमिपुजन भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर के हाथों किया गया।

भास्कर न्यूज़ 24 /वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। ग्राम पंचायत धुर्वाटोला मे बुनकर भवन का भूमिपुजन भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर के हाथों किया गया। कार्यक्रम मे जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथेलेश नुरेटी, जनपद सदस्य संजय बैस, सरपंच गणेश श्वेता उपस्तिथ रहे। सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभआरम्भ किया गया। अतिथयों के स्वागत पश्चात ग्राम सरपंच गणेश श्वेता ने कहा कि हम काफी वर्षों से प्रयास कर रहे थे की बुनकर भवन बने हमारे पंचायत क्षेत्र मे पचास परिवार बुनकर का कार्य करते है उनको अपने घर मे कार्य करने मे परेशानी होता था हमारी इस मांग को पूरा करने के लिए मै छत्तीसगढ़ सरकार के साथ देवलाल ठाकुर का आभार व्यक्त करता हु। जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथेलेश नुरेटी ने कहा कि बुनकर समिति के भवन बनने से सभी एक जगह मिलकर कार्य करने से प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और आपके काम मे निखार आते जाएगा। मेरे जिला पंचायत क्षेत्र मे कई गांव मे बुनकर परिवार है जो रोजाना पांच सौ से एक हजार रुपय प्रतिदिन कमा रहे है। इस कार्य को करने से आप मालिक बनेगे जितना आपका मेहनत होगा उतना आप धन अर्जन कर सकते है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कहा कि हमारे वनाचल के क्षेत्र मे प्रतिभा की कमी नहीं है ये भाव मे भी प्रभाव दिखाते है जिसका उदाहरण हमारे धुर्वाटोला के बुनकर समिति है। पहले कपड़ा बुनने का कार्य देवागन परिवार के लोग करते थे अब इस कार्य मे हमारे आदिवासी समाज के लोगो आगे आकर आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे है। मै स्वयं आपके बुनकर समिति को और बेहत्तर और कैसा हो आपके से चर्चा कर मुख्यमंत्री से आग्रह करूंगा। कार्यक्रम का संचालान कामदेव और आभार समिति के प्रबंधक श्री देवागन ने किया। इस अवसर पर सभी पंच सहित सचिव रोजगार सहायक ग्रामीन जन उपस्तिथ रहे।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button