उदयपुर फाइल्स फिल्म में आपत्तिजनक सामग्री के खिलाफ कार्रवाई और तत्काल रोक की जाये – मुस्लिम समाज दल्लीराजहरा*
फ़िल्म पर जताया विरोध।

भास्कर न्यूज़ 24 /वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । लौह अयस्क नगरी दल्लीराजहरा के मुस्लिम समाज एवं रजा यूनिटी फाउंडेशन ने स्थानीय एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और कहा कि उदयपुर फाइल्स फिल्म में नबी-ए-पाक इस्लाम, मस्जिदों, मदरसों और मुस्लिम धार्मिक गुरुओं के खिलाफ अपमानजनक और विवादित सामग्री के प्रति गहरी आपत्ति दर्ज करते हैं। यह फिल्म धार्मिक भावनाओं को आहत करती है और सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने का कार्य करती है। जिमसें मुख्य आपत्तियां, नबी-ए-पाक की शान में गुस्ताखी: फिल्म में पैगंबर मुहम्मद के प्रति अपमानजनक सामग्री अस्वीकार्य है। मुस्लिम समुदाय दल्लीराजहरा के इमाम ने कहा कि इस मूवी पर इस्लाम का गलत चित्रणः इस्लाम, जो शांति और भाईचारे का धर्म है, उसे गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है।मस्जिदों और मदरसों पर हमला: पवित्र स्थानों को निशाना बनाकर उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाई गई है।मुस्लिम धार्मिक गुरुओं की बेइज्जतीः उलमा और धार्मिक विद्वानों को बदनाम करने का प्रयास किया गया है।सामाजिक सौहार्द को खतराः यह फिल्म एक समुदाय को निशाना बनाकर सामाजिक एकता को कमजोर करती है।
*मुस्लिम समाज की मांग*
फिल्म पर तत्काल प्रतिबंध: उदयपुर फाइल्स” की रिलीज और प्रदर्शन पर तुरंत रोक लगाई जाए।2. निर्माताओं से सार्वजनिक माफी: फिल्म के निर्माता और निर्देशक को सार्वजनिक रुप से माफी मांगने का निर्देश दिया ।3. मीडिया से जिम्मेदारी: ऐसी सामग्री के प्रचार-प्रसार में मीडिया को जिम्मेदार रवैया अपनाने का निर्देश दिया जाए।4. सामाजिक एकता की अपीलः समाज के सभी वर्गों से शांति और एकता बनाए रखने की अपील की जाए।
मुस्लिम समुदाय के लोगो ने कहा की हम विश्वास करते हैं कि इस गंभीर मुद्दे पर त्वरित और उचित कार्रवाई की जाती सामाजिक सौहार्द बना रहे।
मेरे द्वारा आपके आवेदन को मेरे माध्यम से कलेक्टर के द्वारा राजयपाल और राष्ट्रपति को पत्र प्रेषित किया जाएगा। विधिवत कार्यवाही की जाएगी।
( सुरेश कुमार साहू एसडीएम दल्लीराजहरा )



