छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

डौन्डी में 11 जुलाई को व्यापार बंद, मुख्य मार्ग पर चक्काजाम की तैयारी।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/डौन्डी। डौण्डी व्यापारी संघ द्वारा 11 जुलाई को डौण्डी नगर में व्यापार बंद का आह्वान किया है। संघ के अनुसार, क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। व्यापारियों ने निर्णय लिया है कि इस दिन नगर के समस्त व्यावसायिक प्रतिष्ठान पूर्णतः बंद रहेंगे । व्यापारी संघ ने यह भी बताया कि नगर पंचायत कार्यालय के सामने मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर विरोध दर्ज कराया जाएगा। समस्याओं के समाधान को लेकर व्यापारी लंबे समय से प्रशासन से मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है। संघ ने सभी व्यापारियों एवं नागरिकों से इस बंद को समर्थन देने की अपील की है, ताकि प्रशासन पर दबाव बनाकर जल्द से जल्द समस्याओं का निराकरण कराया जा सके।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button