देखिए कलेक्टर साहब डौंडी नगर में गौठान का हाल ,कैसे चुना लगाया जा रहा है मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना को।

भास्कर न्यज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा- डौण्डी । नगर पंचायत डौण्डी में एकमात्र सांस्कृतिक भवन है वो भी बना गौठान।नगर में कई वर्षों से एकमात्र ही सांस्कृतिक भवन है जहा पर भिन्न भिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे मंगल विवाह, जन्मदिवस, व अन्य प्रकार के कई सामाजिक व निजी कार्यक्रम किया जाते है। जिससे किराए स्वरूप नगर पंचायत की अच्छी कमाई होती है। बावजूद इसके नगर पंचायत द्वारा कई वर्षों से नगर के आवारा पशुओं को नगर के एक मात्र सांस्कृतिक भवन में समय अनुरूप रखा जा रहा है। जिस के चलते नगर के नागरिकों को मंगल कार्यक्रम करने हेतु भवन नही मिल पाता वही नगर पंचायत का भी बहुत नुकसान होता है। वही दूसरी तरफ गौठान की बात करे तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है नगर पंचायत डौंडी में गौठान के लिए लगभग 19 लाख रुपये राशि की स्वीकृति मिली है जिसका ठेका भी 1 वर्ष पूर्व ही हो गया है । परंतु ठेकेदार की महेरबानी की चलते गौठान निर्माण पिछले 1 वर्षों से भी अधूरा है। अब तो लगता जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी भी डौंडी नगर में गौठान बनाने के मूड में दिखाई नहीं दे रहे हैं । और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जमकर चुना लगाया जा रहा । प्राप्त जानकारी अनुसार ठेकेदार द्वारा केवल तार से फेंसिंग का कार्य किया गया है और सेड निर्माण अभी तक नहीं हुआ ।