आरोपी राजेश पाण्डे वार्ड क्र.04 टेबलरशीट के पास से 32 पाव देशी मदिरा प्लेन जब्त।

भास्कर न्यज 24 /वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। कलेक्टर कुलदीप शर्मा के निर्देशन में एस. आर. भाण्डेकर सहायक जिला आबकारी अधिकारी वृत्त- दल्लीराजहरा द्वारा अवैध मदिरा परिवहन, धारण एवं विक्रय पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में नगर के वार्ड क्र.20 के समीप अवैध मदिरा परिवहन करने वाले आरोपी राजेश पाण्डे साकिन- वार्ड क्र.04 टेबलरशीट द्वारा अवैध रूप से मदिरा धारण कर परिवहन की सूचना पर विधिवत रूप से कार्यवाही करते हुये 32 पाव देशी मदिरा प्लेन (बाजार मूल्य 2560/-रु.) एवं एक बैगनी रंग का हीरो होंडा स्पलेंडर दुपहिया वाहन को जप्त कर कब्जे में लिया गया । आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59-क, का गैरजमानती अपराध कायम कर आरोपी की गिरप्तार कर जेल निरुद्ध किया गया । उक्त कार्यवाही में आबकारी आरक्षक गजेन्द्र सोम एवं सुमीत शर्मा उपस्थित रहें ।