डेंगू के बाद अब दल्लीराजहरा में मिले स्वाइन फ्लू के मरीज, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट।

Breaking news –
भास्कर न्यूज 24/विरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। डेंगू के बाद अब दल्ली राजहरा में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है । नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 4 एकलव्य वार्ड में एक 66 वर्षीय महिला स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाई गई । जो फिलहाल रायपुर एम्स में भर्ती है। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर विजय कुमार ठाकुर ने बताया कि पॉजिटिव महिला के पैर में कुछ दिन पहले चोट लगा था । जिसका इलाज राजनादगांव के मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। वहां से उन्हें एम्स रायपुर रिफर किया गया। जांच करने पर उनमें स्वाइन फ्लू का लक्षण मिला। जिले के सबसे बड़े नगर पालिका दल्ली राजहरा में डेंगू के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं डेंगू के पिछले 15 दिनों में कई केस आ चुके हैं। बारिश के बाद डेंगू की रफ्तार अब तेजी से बढ़ने लगी है। स्वास्थ्य विभाग को रोजाना घरों में लार्वा मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव व शहरों में घर-घर जाकर लार्वा को चेक कर रही हैं। जहां डेंगू केस मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से वहां पर फॉगिंग कराई जा रही है। डेंगू एक वायरल बीमारी है जो मच्छरों, विशेषकर एडीस इजिप्टी मच्छरों के काटने से फैलती है। ये मच्छर ज्यादातर दिन के समय काटते हैं और साफ़ पानी में पनपते हैं। डेंगू के कारणों और बचाव के उपायों के बारे में नीचे जानकारी दी गई है:डेंगू के कारण:मच्छर के काटने से: डेंगू वायरस केवल एडीस मच्छर के काटने से ही फैलता है। यदि यह मच्छर पहले से संक्रमित व्यक्ति को काटता है, तो यह वायरस मच्छर में प्रवेश कर जाता है। फिर जब यह मच्छर किसी अन्य व्यक्ति को काटता है, तो वायरस उस व्यक्ति में फैल जाता है।बारिश का मौसम: डेंगू मच्छर ज्यादातर बारिश के मौसम में पनपते हैं क्योंकि इस समय पानी इकट्ठा हो जाता है, जो मच्छरों के लिए प्रजनन स्थल बनता है।डेंगू से बचाव के उपाय:मच्छरदानी और रिपेलेंट्स का प्रयोग: सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें और दिन में मच्छर भगाने वाले क्रीम या स्प्रे का प्रयोग करें।पूरी बाजू के कपड़े पहनें: शरीर को मच्छरों से बचाने के लिए पूरी बाजू के कपड़े और पैरों को ढकने वाले कपड़े पहनें।घर के आसपास सफाई रखें: घर और उसके आस-पास पानी इकट्ठा न होने दें। पानी के बर्तनों, कूलरों, गमलों, और टायरों में पानी जमा न होने दें।कीटनाशक का उपयोग: घर के अंदर और बाहर कीटनाशक का छिड़काव करें।मच्छरों के पनपने के स्थानों को हटाएं: किसी भी स्थान पर पानी न इकट्ठा होने दें, जैसे कि पौधों के नीचे, छतों पर, या बर्तनों में।डेंगू के लक्षण:डेंगू के लक्षणों में तेज बुखार, सिर दर्द, आंखों के पीछे दर्द, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द, त्वचा पर लाल चकत्ते, और कभी-कभी नाक या मसूड़ों से खून आना शामिल हो सकते हैं। अगर आपको डेंगू के लक्षण महसूस होते हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।उपचार:डेंगू का कोई विशिष्ट उपचार नहीं है, लेकिन इसके लक्षणों को कम करने के लिए आराम, तरल पदार्थ का सेवन, और दर्द निवारक दवाएं ली जा सकती हैं। गंभीर मामलों में अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता हो सकती है। स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ विजय ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार को 17 एवं शनिवार को पांच डेंगू के मरीज राजहरा में मिले हैं ।इसके रोकथाम के लिए सर्वे कराया जा रहा है घरों में स्वास्थ्य विभाग, आंगनवाड़ी , मितानिन एवम नगर पालिका के कर्मचारी घर घर पहुंचकर इसके बचने के उपाय बता रहे हैं।