छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

अवैध शराब बिक्री करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से कुल 42 पौवा देशी प्लेन शराब एवं बिक्री रकम 310 रूपये जब्त।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। अवैध शराब बिक्री करने वाले 2 आरोपी को राजहरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 42 पौवा देशी प्लेन शराब एवं बिक्री रकम 310 रूपये जब्त किया गया। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक जिला बालोद व नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा राजेश बागड़े के मार्गदर्शन में अवैध शराब एवं जुआ, सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना राजहरा में थाना राजहरा स्टाफ के द्वारा टाउन में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही किया गया । जिसमे  आरोपी दशरथ निषाद पिता जनक लाल निषाद उम्र 45 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 22 मछली मार्केट राजहरा थाना राजहरा को घटना स्थल वार्ड 22 जेडी आफिस के सामने अवैध रूप से शराब बिक्री करते पकडा गया आरोपी के कब्जे से 20 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला 3600 एमएल कीमती 1600 रूपये एवं शराब बिक्री की नगदी रकम 210 रूपये जुमला कीमती 1810 रूपये जप्त कर आरोपी के विरूध्द धारा 34 (1) क, ख आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। वही एक आरोपी को  वार्ड क्रमांक 13 लोडिंग क्वाटर घोडा मंदिर के पास राजहरा थाना राजहरा को घटना स्थल वार्ड 20 कोसरिया यादव समाज भवन के पास अवैध रूप से शराब बिक्री करते पकडा गया। आरोपी के कब्जे से 22 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला 3960 एमएल कीमती 1760 रूपये एवं शराब बिक्री की नगदी रकम 100 रूपये जुमला कीमती 1860 रूपये जप्त कर आरोपी के विरूध्द धारा 34(1) क, ख आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button