छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें
सबस्टेशन चिखलाकसा में मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना (076) के तहत 3.15केवीए क्षमता का अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर को किया गया चार्ज।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। गुरुवार को 33/11केवी सबस्टेशन चिखलाकसा में मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना (076) के तहत 3.15केवीए क्षमता का अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर को कार्यपालन अभियंता बालोद एस.के. बन्ड ,कार्यपालन अभियंता प्रोजेक्ट डी.के. भारती ,कार्यपालन अभियंता STM श्री पी.के. पलसोकर , सहायक अभियंता राम चरण साहू, सहायक अभियंता प्रोजेक्ट डी. के.साहू,एवं सहायक अभियंता STM टी. एस.भाटिया की उपस्थिति में चार्ज किया गया।