शहीद सुदामा फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा शहीद सुदाना मैदान वार्ड 14 में फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया , जिसके फाइनल में डोंगरगढ़ की टीम का सामना दल्ली राजहरा माइंस की टीम से हुआ । फाइनल मैच में राजहरा की टीम विजयी रही ।
समापन आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर , विशेष अतिथि के रूप में डॉ शैबाल जाना , विलियम भंवरा , विष्णु प्रताप सिंह , राजेश अग्निहोत्री सम्मिलित हुए । आयोजन में विजेता टीम 10000 और 7000 भेंट किया गया ।
मैच रेफरी एवम लाइनमैन सतीश जॉन , नागेंद्र पप्पू , अनूप सोनवानी , देवराज रहे ।
आयोजन अध्यक्षता वार्ड पार्षद चंद्रप्रकाश सिन्हा के द्वारा की गई , जहां उपस्थित समस्त अतिथियों ने विजेता टीम को पुरस्कार वितरण कर शुभकामनाएं प्रेषित की और आयोजन करने वाले शहीद सुदामा फुटबाल ग्रुप को बधाई प्रेषित की ।