छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

NEET exam qualify करने वाले शहर के छात्रों को सम्मानित करने हेतु शहीद अस्पताल परिवार एवं छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के द्वारा सम्म्मान समारोह का किया गया आयोजन।

भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहंरा। राजहरा शहर आयरन ओर माइंस का हब है। आज स्वास्थ्य सेवा मे राजहंरा बस्ती से 9 छात्र छात्राओं का NEET मे सफलता से शहीद अस्पताल परिवार और छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा गर्व महसूस कर रहे है। NEET exam qualify करने वाले दल्ली राजहंरा शहर के छात्रों को सम्मानित करने हेतु शहीद अस्पताल परिवार एवं छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के द्वारा सम्म्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसमे छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष जनक लाल ठाकुर एवं अन्य सदस्य, शहीद हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ साइबल जाना, बिहारी लाल ठाकुर, शैलेश बम्बोड़े, कुलेश्वरी सोनवानी, धनी राम मेश्राम, दिलीप यादव, संगीता साहू, एवं अन्य अस्पताल एवं संगठन के सदस्य उपस्थित रहे। डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया गया है इस उद्देश्य से की लोगो की जान बचाएंगे। इस उम्मीद के साथ डॉक्टर का इंतजार करते है। NEET Exam Qualify करने वाले छात्रों मे मौली अग्रवाल, दीक्षा साहू, चंचल, सौरव, सिद्धार्थ जैन, दिनेश सावरकर, लक्ष्य देवांगन, और यशराज कृपाल थे। सभी छात्रों को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड भेंट किया गया । इस सम्मान समारोह मे सभी छात्र छात्रों के माता पिता भी शामिल थे। जिस सपने को लेकर आप लोग कठिन मेहनत कर NEET मे सफलता प्राप्त किये है उसी सपने को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करके राजहंरा बस्ती का नाम ऊँचा करेंगे एवं आगे आने वाली पीढ़ी के लिए भी प्रेरणा श्रोत बनेंगे। इस महान सफलता के लिए शहीद अस्पताल परिवार की ओर से शुभकामनायें दी गई।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button