छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें
कांग्रेस प्रवक्ता जेबा कुरैशी बीएसपी के पी. एच.डी.डिपार्टमेंट से नाराज। प्रबंधन यदि अपने रवैया में सुधार नहीं करती तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

भास्कर न्यूज़ 24 /वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा । भिलाई इस्पात संयंत्र पी. एच. डी. डिपार्टमेंट अपने कार्यों में निकम्मी साबित हो रही है बी. एस.पी. क्वार्टर के सिवरेज लाइन बदहाल है जिसके चलते लोगों को डेंगू व अन्य बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है लगातार शिकायतों के बाद भी डिपार्टमेंट अपने आंखों में पट्टी बांधे रखी है अधिकारी मुफ्त का वेतन से मतलब है मानो अपने कार्यों के प्रति ध्यान नहीं दे रहे है बीमारियों से कई लोगों की जान जा रही न जाने कब नगर प्रशासन के लोग कुंभकरण की नींद से जागेंगे । उनके सुस्त रव्वइयों से बहुत नाराज है जेबा कुरैशी ने कहा कि बी एसपी प्रबंधन अगर अपने रव्वइयों में जल्दी परिवर्तन नहीं लाए सफाई में ध्यान नहीं दिए तो जल्द ही उग्र आंदोलन किया जाएगा।