छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति के द्वारा सप्तगिरि पार्क के योग वाटिका कर साफ सफाई कर “स्वच्छता की ओर एक कदम का” बेहतरीन मिसाल पेश की लोगों ने की प्रशंसा l

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज /दल्लीराजहरा ।नगर के सुप्रसिद्ध समाजसेवी संस्था “हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति” ने योग वाटिका का सफाई कर “एक कदम स्वच्छता की ओर का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है l सीमित के सदस्यों ने बताया कि राजहरा खदान समूह के द्वारा 25 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान चलाया गया था l जिसमें मुख्य महाप्रबंधक श्री आर बी गहरवाल ने राजहरा वासियों से अपील की थी कि स्वच्छता अभियान एक छोटा सा प्रयास है l स्वच्छता के प्रति हम सभी को जागरूक होना अनिवार्य है l हमारा मन प्रफुल्ल तभी हो सकता है l जब हमारे घर हमारे आसपास के क्षेत्र साफ और स्वच्छ हो स्वयं को अपने आसपास की स्वच्छता रखने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए l सप्तागिरी पार्क पूरे दल्ली राजहरा के लोगों के लिए बना है l हम सब की जिम्मेदारी होती है कि इस स्वच्छ और साफ रखें l नगर वासियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए कि हम इसे बेहतर और स्वच्छ कैसे बनाएं l हमारी ओर से यह एक स्वच्छता का छोटा सा प्रयास है l इसे साफ और स्वच्छ रखने के लिए आप सभी जितनी हो सके अपने भागीदारी निभाये l
तब हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति की ओर से कहा गया था कि आगामी दिनों में सेवा समिति के द्वारा योग वाटिका में सफाई अभियान चलाया जाएगा l उन्हीं बातों को चरितार्थ करते हुए सेवा समिति के द्वारा विशाल योग वाटिका में दो दिन का सफाई अभियान चलाया गया l जिसमें आसपास उगने वाले छोटे झाड़ियां ,अवांछित पौधे बड़े पेड़ों के सुख कर गिरे हुए डालियाँ, पत्ते सभी को हटाकर एक जगह एकत्र किया गया है तथा योग वाटिका के आसपास को पूरी तरह से साफ सफाई कर बेहतरीन बनाया गया है l
हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति के कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करने के लिए मुख्य महा प्रबंधक श्री आर बी गहरवार जी ने सेवा समिति के सदस्यों के साथ मिलकर सफाई अभियान में अपना योगदान दिया l साथ ही सप्तगिरि पार्क के इंचार्ज युवराज साहू ने भी सेवा समिति का सहयोग किया l
आज सेवा समिति के द्वारा की गई सेवा भाव से मेहनत और लगन के कारण योग वाटिका फिर से सुंदर और स्वच्छ नजर आ रहा है l जहां एक समय था जब योग वाटिका के आसपास जाने के लिए भी डर लगा रहता था क्योंकि यहां पार्क बड़े-बड़े पेड़ तथा घनघोर झाड़ियां घिरा हुआ है l आसपास बड़े-बड़े पेड़ पौधे है जिसमें जहरीले सांप बिच्छू होने का डर हमेशा बना रहता है l योग वाटिका के पास लगे योग के विभिन्न आसन की मुद्रा बनाए गए हैं ताकि योग करने वाले को आसानी हो जो की पेड़ पौधों के कारण ढक चुका था अब सभी आसन स्पष्ट नजर आ रहे हैं l सेवा समिति के मेहनत और लगन से योग वाटिका फिर से गुलजार हो गया है l
हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति के सदस्यों ने लोगों से अपील की है कि हमारा प्रयास से सप्तगिरि पार्क का एक हिस्सा स्वच्छ सुंदर और साफ हुआ है आप भी अपनी भागीदारी निभाइए और अपनी पसंद के कुछ चिन्हित जगह को साफ सफाई कर सप्तगिरि पार्क को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दे l
हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति की ओर से इस सफाई अभियान में अध्यक्ष जीवन साहू , भोज राम साहू , शिवप्रसाद साहू , बचित्तर सिंह संधू , मिलाप कुर्रे , रोहित कुमार साहू , किशोर कराडे ,ममता नेताम , विकास गजभिये,और सुरेंद्र कुमार ने अपनी योगदान दिया l समिति के अध्यक्ष जीवन साहू ने कहा कि आगामी दिनों हमारे समिति की ओर से वार्ड नंबर 20 में रहने वाली रुक्मणी विश्वकर्मा के लिए दो कमरों का घर निर्माण किया जाएगा l जिसकी बजट की राशि लगभग एक लाख की है l समिति के द्वारा सभी से अपील किया जा रहा है आप यदि आप हमारे इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग देना चाहते हैं तो हमारे संस्था से संपर्क कर सकते हैं l

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button