राजहरा परिवहन संघ मांगों का सार्थक पहल ना होने पर 25 नवम्बर को दल्ली, व राजहरा तथा महामाया के समस्त उत्पादन चक्काजाम कर ठप्प करेंगे।

भास्कर न्यूज़ 24 /वीरेंद्र भारद्वाज /दल्लीराजहरा। राजहरा परिवहन संघ के तत्वाधान में पांच सूत्रीय मांगो को लेकर किए जा रहे अनिश्चितकालीन धरने के तीसरे दिन तक बी एस पी प्रबंधन के अनदेखी के चलते 24 नवंबर तक तक उनकी मांगों का सार्थक पहल ना होने पर 25 नवम्बर सोमवार को दल्ली, व राजहरा तथा महामाया के समस्त उत्पादन चक्काजाम कर ठप्प किए जाने का निर्णय लिया गया ब इसकी सम्पूर्ण जवाबदारी बी एस पी प्रबंधन की होगी उक्ताशय की लिखित आवेदन 22 नवंबर को मुख्य महाप्रबंधक लौह अयस्क समूह राजहरा , अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व)डोंडी,नगर पुलिस अधीक्षक दल्ली राजहरा व नगर निरीक्षक थाना राजहरा को देने की जानकारी दी गई ,राजहरा परिवहन संघ के पदाधिकारियों ब सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन राजहरा माइंस कार्यालय के समीप कर रहे है । राजहरा परिवहन संघ के अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन के तीसरे दिन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दल्लीराजहरा के अध्यक्ष अशोक बांबेश्वर सहित पदाधिकारियों ने धरना स्थल पर उपस्थित होकर आंदोलन में हर कदम सहयोग करने की बात कहते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंडी को राजहरा परिवहन संघ की मांगो को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर मांगो का निराकरण कराने दिए गए पत्र की प्रति संघ को सौपा गया।अशोक बांबेश्वर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दल्लीराजहरा ने कहा की राजहरा परिवहन संघ की मांग जायज है ,उक्त मांग नगर हित में है ,राजहरा के विकास के लिए उक्त मांगो का समर्थन कर रहे है ,जब जहा जरूरत होगी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उनके साथ खड़ी है
संतोष पाण्डेय ,विवेक मसीह ने भी संबोधित किया ,साथ में प्रमोद तिवारी,विजय जोगदंड,स्वप्निल तिवारी ,प्रदीप कुमार,रामकुमार,सुरेश कुमार ठाकुर,जितेंद्र मेश्राम ,श्रीनिवास राव,रामजतन भारद्वाज ,के ईश्वर राव ,विल्सन मैथ्यू, ,राकेश जायसवाल ,रूबी एंथोनी,अजय नोन्हारे, सहित सदस्य गण उपस्थित थे । छत्तीसगढ़ की पूर्व कैबिनेट मंत्री व डोंडी लोहारा विधानसभा की विधायक श्रीमती अनिला भेड़िया ने राजहरा परिवहन संघ के पांच सूत्रीय मांगों के लिए किए जा रहे अनिश्चित कालीन धरना को समर्थन देते हुए समर्थन पत्र लिखकर भिजवाया जिसे
विधायक प्रतिनिधि रत्तीराम कोसमा राजहरा परिवहन संघ के धरना स्थल पर श्रीमती अनिला भेड़िया के द्वारा राजहरा परिवहन संघ की मांगों दिए गए समर्थन पत्र को सोपा साथ ही विधायक महोदया जल्द ही धरना स्थल पर उपस्थित होकर आंदोलन को समर्थन देने की जानकारी दी।