छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

रंगों का त्यौहार होली को आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं – लाल निवेन्द्र सिंह टेकाम( नगर पंचायत अध्यक्ष डौन्डीलोहारा )

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज /डौन्डीलोहारा। होली पर्व को शांतिपूर्ण रूप से मनाने शांति समिती की बैठक मंगलवार को थाना परिसर डौण्डीलोहारा में अनुविभागीय दण्डाधिकारी शिवनाथ बघेल की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी श्री बघेल ने कहा कि उच्च न्यायालय के गाईड लाईन अनुसार किसी भी प्रकार के ध्वनि विस्तार यंत्रो को बजाने से पूर्व अनुमति लेनी पड़ेगी अन्यथा जप्ती की कार्यवाही की जाएगी। नगर निरीक्षक मुकेश सिंह ने बताया कि आगामी 14 मार्च को होलिका पर्व मनाया जाएगा जिसकी शासन की ओर से नियमावली जारी की गई है जिसमे किसी धार्मिक स्थान पर गुलाल व रंग न फेंके,बिजली तार के नीचे एवं डामर सड़क पर होलिका दहन न करे साथ ही साथ किसी की संपत्ति को नुकसान न पहुचाये। हानिकारक रंगों व मुखौटे का प्रयोग न करे। कीचड़,ग्रीस,केमिकल युक्त रंगों का प्रयोग न करे।डी जे पर प्रतिबंध है। शोशल मीडिया अपवाह से बचे। दुपहिया वाहन पर तीन सवारी तथा शराब पी कर वाहन न चलाये अन्यथा जप्ती की कार्यवाही की जाएगी। परीक्षायों को देखते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्रो का उपयोग न करें।
नव निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष लाल निवेन्द्र सिंह टेकाम ने कहा कि रंगों के त्यौहार होली को आपसी भाईचारे के साथ मनाए एवं शासन के नियमो का पालन करें। उन्होंने नगरवासियों को होली त्यौहार की अग्रिम शुभकामनाएं दी। नगर पंचायत उपाध्यक्ष नेहा उपाध्याय ने कहा कि होली का यह त्यौहार आपकी भाईचारा का त्यौहार है इसे शांतिपूर्वक सौहार्दर वातावरण में मनाए। शांति समिति की बैठक में तहसीलदार हिंसाराम नायक, पार्षद , पत्रकार, मुस्लिम समाज के पदाधिकारी, विभिन्न समाज के मुखिया एवं सदस्य मौजूद थे।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button