छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

शहर की जनता शहर का विकास चाहती है विनाश नहीं, लेकिन भाजपा के द्वारा जिस ढंग से विकास करने का ढोंग किया जा रहा है वह विकास नंही विनाश होगा-रवि जायसवाल

भास्कर न्यूज़ 24 /वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । नगरी निकाय चुनाव अभी-अभी खत्म हुए हैं कुछ समय पहले ही अध्यक्ष उपाध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ शपथ ग्रहण हुआ और शहर की जनता इस उम्मीद में है कि अब दल्ली राजहरा का चहुंमुखी विकास होगा। शहर की जनता वर्षों से बहुत सारी मांगे करती आ रही है उनमें से एक प्रमुख मांग है दल्ली राजहरा को बायपास रोड मिले। नगर पालिका में भाजपा की सरकार बनते  ही काम द्रुत गति से आरंभ हो गया शहर की जनता ने मांगा था बायपास रोड लेकिन मिल गया है फोरलेन सड़क और यह फोरलेन सड़क शहर के बीचो-बीच से गुजरने जा रही है विभागीय लोग नाप जोक भी चालू कर दिए हैं। शहर के बीचो-बीच से गुजरने वाली मुख्य मार्ग के केंद्र बिंदु से दोनों और 20-20 मीटर की सड़क होगी और बीच में 2 मी का डिवाइडर होगा कुल मिलाकर सड़क की चौड़ाई लगभग 42 से 43 मीटर की होगी ऐसा सड़क की नपाई करने वाले कर्मचारियों ने बताया। यदि मुख्य मार्ग के केंद्र से दोनों और 20-20 मी चौड़ी सड़क बनती है तो आज दल्ली राजहरा का मुख्य बाजार पूरी तरह से तोड़कर ही बनाया जा सकेगा बायपास रोड की मांग करने में सबसे ज्यादा सक्रिय अगर कोई संघ रहा है दल्ली राजहरा का तो वह व्यापारी संघ रहा है। और फोरलेन सड़क बनने से सबसे ज्यादा अगर किसी का नुकसान होगा तो वह सिर्फ और सिर्फ व्यापारी भाइयों का होगा।
उपरोक्त बातें एक विज्ञप्ति के माध्यम से नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे रवि जायसवाल ने कही। विज्ञप्ति में आगे बताया गया कि शहर की जनता शहर का विकास चाहती है विनाश नहीं, लेकिन भाजपा के द्वारा जिस ढंग से विकास करने का ढोंग किया जा रहा है वह विकास नंही विनाश होगा। कांग्रेस पार्टी हमेशा से दल्ली राजहरा का विकास योजनाबद्ध ढंग से करना चाहती रही है सुनियोजित विकास ही इस शहर को बेहतर शहर बनाने में काम कर सकती है। अनियोजित ढंग से विकास करना शहर को विनाश के गर्त में धकेलने जैसा होगा। आज दल्ली राजहरा को बाईपास सड़क की सख्त आवश्यकता है और उसका निर्माण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए ना कि शहर को उजाड़ते हुए फोरलेन सड़क के निर्माण की तैयारी की जानी चाहिए भाजपा के नेताओं के द्वारा इस फोर लेन सड़क को आरंभ करने के पूर्व किए जा रहे हैं विभागीय कार्रवाई पर चुप्पी साधना शहर की जनता एवं व्यापारियों के साथ की जा रही साजिश को दर्शाता है।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button