छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

राजहरा परिवहन संघ दल्लीराजहरा द्वारा पांच सूत्रीय मांगो को लेकर 20 से माइंस आफिस के पास अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज /दल्लीराजहरा। राजहरा परिवहन संघ दल्लीराजहरा द्वारा पांच सूत्रीय मांगो को लेकर 20 नवंबर सुबह 10 बजे से माइंस आफिस दल्लीराजहरा के पास अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा ,जिसकी लिखित जानकारी शासन प्रशासन को दे दी गई है ,पांच सूत्री मांगों में दल्लीराजहरा नगर स्थित बी एस पी अधिनस्थ आई ओ सी की खानों से निकलने वाली लौह अयस्क का 100 प्रतिशत परिवहन कार्य रेल मार्ग से किया जा रहा है जिसमे से 25__40 प्रतिशत परिवहन कार्य राजहरा परिवहन संघ के मालवाहको को दिए जाने साथ ही हितकसा में निर्माणाधीन पैलेट प्लांट से निर्मित पायलेट का आनुपातिक परिवहन कार्य दिए जाने की मांग , बी एस पी प्रबंधन द्वारा निजी छेत्रो को बेची जाने वाली अनुपयोगी लौह अयस्क का परिवहन कार्य,छेत्र की जनता के लिए समुचित रोजगार मुहैया उपलब्ध कराकर हो रहे पलायन को रोका जाए ,जिला खनिज न्यास निधि से मिलने वाली राशि का अधिकतम उपयोग शहर के विकास में किया जाए ।
मालवाहक वाहन से परिवहन कार्य चालू होने से इस व्यवसाय से जुड़े वाहन मालिक ,आटो पार्ट्स विक्रेता,टायर विक्रेता ,मेकेनिक,वाहन चालक , हेल्फर ,टायर रिपेयरिंग सहित वाहन से जुड़े अन्य कार्य करने वालो उन सभी के परिवार को मिलाकर लगभग 25000 लोगो को प्रत्यक्ष अथवा परोछ रूप से लाभ मिलेगा ,रोजगार के द्वार खुलेंगे , शहर से पलायन रुकेगा और शहर का विकास होगा। नरेंद्र सिंह तुली अध्यक्ष राजहरा परिवहन संघ ने बताया की इतने बड़े माइंस छेत्र में निवास करने के बावजूद हमारी संस्था की वाहनों को पड़ोसी जिला के माइंस पर निर्भर रहना पड़ रहा है जो की संस्था की वाहनों की संख्या के हिसाब से अपर्याप्त है ,जबकि एन एम डी सी(बचेली_बैलाडीला ) माइंस में भी रेलमार्ग से लौह अयस्क का परिवहन किया जा रहा है और स्थानीय परिवहन संघ द्वारा मांग किए जाने पर उनको आनुपातिक /आंशिक परिवहन कार्य दिया गया है ,राजहरा परिवहन संघ विगत 15 वर्षो से दल्लीराजहरा माइंस से लौह अयस्क परिवहन कार्य दिए जाने की मांग की जा रही है।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button