सर्व सेन नाई समाज छ.ग में प्रदेश चुनाव का आगाज , प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी लक्ष्मीनारायण सेन ने बस्तर सांसद दीपक बैज से लिया आशीर्वाद।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ बालोद/दल्लीराजहरा | सर्व सेन नाई समाज छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल फूंका जा चुका है। आगामी अक्टूबर माह में सेन समाज का प्रदेश चुनाव संपन्न किया जाना है जिसके लिये नामांकन की प्रक्रिया तीन सितंबर को संपन्न हुआ ।
* प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए लक्ष्मी नारायण सेन ने की सशक्त दावेदारी
चुनावी रण में वरिष्ठ समाजसेवी एवं ओजस्वी वक्ता लक्ष्मीनारायण सेन ने प्रदेश अध्यक्ष पद के लिये नामांकन दाखिल किया | सेन के नामांकन से पूरे समाज में एक नई उम्मीद जागृत हुई है |
* लक्ष्मीनारायण ने लिया बस्तर सांसद दीपक बैज का मार्गदर्शन
सेन ने बस्तर के सासंद और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज से उनके निवास में मुलाक़ात कर आगामी सामाजिक चुनाव की जानकारी देते हुए मार्गदर्शन लिया । श्री बैज ने लक्ष्मीनारायण को चुनाव के लिए अपनी शुभकामनाएँ दी |
* वरिष्ठ भाजपा नेता रिकेश सेन बने प्रस्तावक
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवम् भिलाई निगम पार्षद रिकेश सेन ने उक्त चुनाव में श्री सेन के नामांकन में प्रस्तावक के रूप में साथ देते हुए चुनाव में जीत कर समाज के लिये पूर्ण समर्पण लगन से कार्य करने की बात कही । समाज में नये चेहरे की माँग , पुराने प्रत्याशी भी दौर में समाज में नये चेहरे की माँग दिखाई पड़ रही है । नये प्रत्याशी से समाज को नई दिशा मिलने का उम्मीद दिखाई पड़ रहा है |