छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

14 एवं 15 मई को अंबेडकर मेमोरियल भवन में दो दिवसीय पाली भाषा ज्ञान की विशेष कार्यशाला आयोजित की गई।

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। गत 14 एवं 15 मई को अंबेडकर मेमोरियल भवन में दो दिवसीय पाली भाषा ज्ञान की विशेष कार्यशाला आयोजित की गई। पाली भाषा के ज्ञाता दिनेश मेश्राम विपसना आचार्य बालाघाट के द्वारा बौद्ध धम्म के पाली सूत्तो के आधार पर तथागत की वाणी को समझने एवं हिंदी अनुवाद के द्वारा पाली भाषा को समझने के लिए यह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विशेष रूप से भंते रठपाल मुनि बोधगया ,भंते धम्म प्रकाश भंडारा एवं श्रीमती नीतू रामटेके का मार्गदर्शन रहा। इस अवसर पर हेमंत कांडे प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय बौद्ध महासभा,अशोक बांबेश्वर अध्यक्ष सम्यक बौद्ध महासभा, ओमप्रकाश रामटेके, गोरेलाल बांबेश्वर, सुरेंद्र मेश्राम ,दिलीप रामटेके, दिनेश मेश्राम ,उमेश टंडन, विजय कुमार दामले , एस . सी . अग्निहोत्री ,पीयूष कुमार, चंद्ररेखा नंदेश्वर अध्यक्ष महिला मंडल, जोत्सना मेश्राम, नीता कमल रामटेके,रत्ना मेश्राम, चंद्रशिला बांबेश्वर ,भूमिका पाटिल, सीमा रामटेके संगीता पाटिल, शारदा बांबेश्वर,*अंबिका बैरागडे,अरुणा रामटेके ,दुर्गाबाई बरसागड़े,निर्मला भगत,भुवनेश्वरी बांबेश्वर, माला भगत ,बिना कोचे ,माया नोन्हारे,अलका कोचे ,क्रांति* *रामटेके ,रंभा पवार, ओशिका भगत एवं बौद्ध उपासक उपाशिकाएं उपस्थित थे।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button