दो सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार को कुसुमकसा का व्यवसाय पूर्णता बंद रहा, प्रशासन के आश्वासन के बाद 16 मई का चक्काजाम स्थगित।

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। दो सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार को कुसुमकसा का व्यवसाय पूर्णता बंद रहा और 16 मई चक्काजाम के अल्टीमेट के बाद प्रशासन के लोग ग्रामीण की मानगो को पूरा करने कुसुम पहुँचे।
प्रशासन के लोग सुबह से ही गाव में पहुचकर जनपद सदस्य संजय बैंस व्यापारी संघ के अधक्षय प्रकाश चंद कुचेरिया सरपंच शिवराम सिंदरामे के साथ कई बैठके की। बिजली विभाग के जेई श्री पटेल ने बताया की हमने कुसुम को आप लोगो की मांग पर मोहला फीडर से हटा दिए है और आप लोगो को विद्युत की समस्या पहले जैसे नहीं होगी एनएच के एसडीओ ने कहा की आप लोगो की मांग जायज है हम सिर्फ आप सभी से एक सप्ताह के समय चाहते है हम एक सप्ताह के भीतर आपकी समस्या को समाधान कर देंगे। ग्रामीण जन और प्रशासन के साथ बैठक में सहमति से कल के चक्काजाम को स्थगित किया गया। जनपद सदस्य संजय बैंस ने बताया की हमारी मांगों को तत्परता दिखाते हुए विद्युत विभाग समस्या का समाधान किए मैं उनका धन्यवाद देता हु। एनएच के अधिकारी हमसे एक सप्ताह का समय मांगे है एक सप्ताह के भीतर समाधान नहीं होने से ग्रामीण जन के साथ उग्र आंदोलन होगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी । इस बैठक में दीपक चंद्राकर नायाब तहसीलदार ,एनएच के एसडीओ टीकम ठाकुर थाना प्रभारी सुनील तिर्की जेई श्री पटेल अरुण चंद्राकर अनिल सुथार सेवक जेठवानी भूपेंद्र मिश्रा कृपा राम सिन्हा कवर लाल कोचेरिया देवराज जैन दीपक यादव नितिन जैन कमलकांत साहू कमलेश्वर सिन्हा दिनेश जैन राजू सिन्हा संतोष जैन टीकू राम साहू गोपाल साहू उपस्थित रहे।