छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

ग्राम मुच्चर में दो बाइक के आपस मे टक्कर होने से मोटर साइकिल में लगी आग, जलने से एक युवक की हुई मौत।

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। नगर से 8 किलोमीटर की दुरी पर स्थित ग्राम मुच्चर में दो बाइक के आपस मे टक्कर होने से मोटर साइकिल में जबरदस्त आग लग गई।

इस भीषण टक्कर में बाइक सवार राम स्वरूप 25 साल ग्राम अरमागोंदी निवासी शत प्रतिशत जल जाने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही अन्य घायल तिकेश कुमार पिता हिराऊ राम 17 साल ग्राम – मुच्चर
व मनोज 30 वर्ष थाना – मानपुर
ग्राम कोसमी थाना को उपचार हेतु दल्लीराजहरा के चिखलाकसा उप स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। सतही गंभीर होने के कारण जहां से उन्हें जिला अस्पताल बालोद रिफर किया गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटर साइकिल की पेट्रोल टंकी फट गई। और बाइक में आग लग गई । दोनों बाइक जलकर खाक हो गई। घटना स्थल से राजहरा थाने की दूरी कम होने के कारण दल्ली राजहरा के थाना प्रभारी सुनील तिर्की अपने स्टाफ के साथ घटनास्थल पहुंचे और बाइक में लगी आग को बुझाए तथा घायलों को उपचार होती दल्ली लेकर आये।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button