मंत्री अनिला भेड़िया द्वारा क्षेत्र में कराये जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर ग्राम महामाया के ग्रामीणों ने किया कांग्रेस प्रवेश।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के डौंडी ब्लाक के ग्राम महामाया के ग्रामीणों ने मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी एवम ब्लाक कांग्रेस कमेटी डौंडी के अध्यक्ष कोमेश कोर्राम ने कांग्रेस का गमछा पहनाकर सदस्यता दिलाया। ग्रामीणों ने बताया की छत्तीसगढ शासन के मुख्यमंत्री श्भपेश बघेल एवम क्षेत्रीय विधायक व् प्रदेश के महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया के द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों तथा शासन के जनहितकारी योजनाओं से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी में प्रवेश हुए । मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी ने जितने भी ग्रामीण आज पार्टी में प्रवेश किए उनको कांग्रेस परिवार में जुड़ने के लिए स्वागत एवम अभिनंदन किया गया। एवम आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने के लिए संकल्पित किया। जिसमे मुख्य रूप से महामाया के बूथ अध्यक्ष अमजद खान के नेतृव में सुरेखाबाई,शिवकुमारी,ममता बाई,खातुन बीदेवकी बाई,ममता बाई,मीना बाई,पदमा बाई,उमेश्वरी,पुष्पा बाई,लेमन बाई,राधिका बाई,दुर्गश कुमार,आशु साहू,भुपेश साहू,अजय मरकाम,चिराग कुमार,लक्की शुक्ला,बसंत यादव,धनेश कुमार,नितिन साहू,राकेश साहू,सुरजभान ,सुखीत साहू,रूपसिंह,हिमाचल साहू,सोनसिह,लोकेश कुमार एवम अन्य साथी कांग्रेस पार्टी में सम्मिलित हुए।