मंत्री प्रतिनिधि पियूष सोनी के मदद से मिला ग्रामीणों को सिंचाई के लिए पानी।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। डौंडी ब्लॉक में विगत 2 दिनो से ग्राम कोटागांव, मलकुंवर, के किसान फसल के सिंचाई के लिए बोइरडीह डेम से पानी को मांग लेकर चक्का जाम कर रहे थे जिसको संज्ञान में लेते हुए मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी किसानों के बीच पहुंचे और उनके समस्याओं को सुना जिस पर ग्रामीणों को कहना है कि बीएसपी के द्वारा सिंचाई के लिए पानी की मांग कर रहे हैं जिसकी अभी तक सुनवाई नहीं हुआ है इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पीयूष सोनी ने बीएसपी प्रबंधन के उच्च अधिकारी जीएम साहब से बात कर पानी की समस्या को दूर करने के लिए कहा। जिस पर बीएसपी प्रबंधन द्वारा जेसीबी के माध्यम से खुदाई करके पानी के पाइप में एक वॉल फिट किया गया जिससे किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिल गया है।3 साल पहले भी 1 बार जब किसान पानी के लिए चिंतित हुए तब भी मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी किसानो के बीच पहुंचे और त्वरित उनके समस्याओं का निराकरण किया और फसल के सिंचाई के लिए डेम से पानी छोड़ने के लिए जीएम से बात करके किसानो को पानी दिलाया।पानी मिलने से ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है और मंत्री प्रतिनिधि श्पीयूष सोनी का धन्यवाद एवम आभार व्यक्त किया। जिस पर क्षेत्रीय जनपद सद्स्य पुष्पा कोमार्रा लगातार मंत्री प्रतिनिधि से संपर्क कर किसानो को पानी दिलाने के लिए बात कर रही थी। इस अवसर पर कोटागांव , मंलकुवर, कामता, नर्राटोला के किसान मनोज मंडावी, बड़कू राम ,किशन मांडवी, माखन मांडवी ,रमाकांत दुग्गा, राजेश मरकाम, सरस्वती नेताम, बीरबल मांडवी, टेमरिया गोविंद राम, जसवंत चुरेंद, बेद राम पोया ,बिहार तारम, गमलाल मरकाम ,सरजू राम बरसेल ,कुमार तुलावी, देव सिंह आदि किसान उपस्थित थे।