पार्षद टी ज्योति ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव को विभिन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर सौंपा ज्ञापन।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा ।
नगर की वार्ड 26 की पार्षद टी ज्योति द्वारा उप मुख्यमंत्री अरुण साव को विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन सौंपा है। वार्ड 26 भाजपा पार्षद टी ज्योति दल्लीराजहरा द्वारा जनता की मांग अनुरूप मांग पत्र उपमुख्यमंत्री अरुण साव के समीप रखा गया की वार्ड क्रमांक 26 नया बाजार में स्थित स्वामी आत्मानंद विद्यालय में जीर्णोद्धार हेतु लाखों की राशि खर्च की गई थी परंतु पीडब्ल्यूडी अधिकारी व् ठेकेदार के मिली भगत से निम्न स्तर का हुआ है जिसके परिणाम स्वरुप है और आज सामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है विद्यालय परिसर में सूक्ष्म जांच करवाकर बच्चों के भविष्य की नींव गढ़ने वाले विद्यालयों को सर्व सुविधायुक्त बनवाया जाए व वार्ड की जनता के मांग अनुरूप वार्ड में दो बोर खनन की सौगात प्रदान किया जाए तथा पाइपलाइन विस्तारीकरण का सौगात प्रदान किया जाए,। वार्ड क्रमांक 26 में रेलवे स्टेशन के सामने खुला मैदान है जहां जनता की मांग अनुरूप सर्व सुविधा युक्त खेल उद्यान के रूप में विकसित किए जाने से वार्ड एवं नगर वासियों के स्वास्थ्य के लिए सर्वोच्च कार्य होगा क्योंकि दल्लीराजहरा और रेलवे के द्वारा प्रदेश तथा देश को कई होनहार खिलाड़ी दिए हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय पटल पर नगर और प्रदेश का नाम रोशन किया है ऐसे में एक खेल उद्यान विकसित करने से और अधिक प्रतिभाओं को ढूंढ निकालने में मदद मिलेगी। टी ज्योति पार्षद ने नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव से मांगों को पूर्ण करने के लिए निवेदन किया है।