छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

दीपावली खुशियों के पर्व को दुगुना कर दिया अनेका में एकता का परिचय –कल्पना बम्बोडे

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा ।

जिला बालोद राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली के पर्व को खास बनाते हुए इस वर्ष भी वृध्दा आश्रम में दीपावली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । इस कार्यक्रम में बालोद जिले के दल्ली राजहरा शासकीय नेमीचंद जैन महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का नेतृत्व यहा की वरिष्ठ स्वयंसेविका कल्पना बंबोड़े द्वारा किया गया जिनके सहयोगी दोवेन्द्र निषाद, अंचाल मेश्राम, येशु साहु, सुमन, प्रिया दुग्गा, त्रिवेणी, दल नायक राज सोनी व इकाई के वरिष्ठ स्वयंसेवक का सहयोग रहा। शासकीय एकलव्य महाविद्यालय डौंडी लोहारा का नेतृत्व यहा के वरिष्ठ स्वयंसेवक दिपेश साहू व भरत यादव व्दारा किया गया, शासकीय दुर्वासा निषाद महाविद्यालय अर्जुदा का नेतृत्व प्रणव तिवारी व्दारा किया गया, गुरूर महाविद्यालय का नेतृत्व वरिष्ठ स्वयंसेवक खिलेश्वर साहु व दीप्ती पटेल व्दारा किया गया, बालोद महाविद्यालय का नेतृत्व मनीषा राणा व्दारा, अरमरीकला महाविद्यालय का नेतृत्व वरिष्ठ स्वयंसेवक प्रताप सिगं सार्वा, गुंडरदेही महाविद्यालय का नेतृत्व वरिष्ठ स्वयंसेवक कौशल गजेन्द्र व्दारा किया गया। कार्यक्रम में बालोद जिले गौ सेवक अजय यादव, आशुतोष कौशिक, लक्की साहु, नरेश सिंगारे, शुभांजली साहु , समाज के सहयोगी शिक्षिका रंजिता कौर, दीपिका, जनक, खेम निषाद, अमर लालवानी, कृषि विभाग से धारणा साहु, का विशेष सहयोग रहा।

 

यहा कार्यक्रम उदाहरण है समाज में, कल्पना बंबोड़े :—कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुये सामाजिक कार्यकर्ता कल्पना बंबोड़े ने बताया कि वे प्रतिवर्ष राष्ट्रीय सेवा योजना व युवा साथियों व्दारा कार्यक्रम का आहावन किया जाता है जिसमें वे सामाज के हर वर्ग, समुदाय, समाज, धर्म के लोगों से सहयोग लेकर समाज सेवी संस्था दल्ली राजहरा स्थित सेवा सरिता समिति जहा प्रति दिन 50 से ज्यादा गरीब लोगो को एक समय का भोजन निःशुल्क घर पहुचा कर दिया जाता है वहा राशन की सामाग्री उपलब्ध कराई जाती है व बालोद स्थित वृध्दा आश्रम में दीपावली का त्यौहार दीप जलाकर, रंगोली सजाकर, संध्या में माँ लक्ष्मी जी की आरती कर बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है । इस कार्यक्रम में सभी धर्म, समाज, के लोग आगे आकर सहयोग करते हैं। वर्तमान समय में जहा व्यक्ति अभी जातिवाद, धर्मवाद, पार्टीवाद के पीछे लड़े रहे है , वही यदि व्यक्ति विकास, व मानवता को सोच कर आगे कार्य करे तो समाज देश में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में आगे बढ़ेगा।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button