आयरन ओर वेटलिफ्टिंग क्लब ,राजहरा माइंस राजहरा के तत्त्वाधान में एक पेड़ माँ के नाम व शत वृक्ष अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया।

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।
18 जुलाई को आयरन ओर वेटलिफ्टिंग क्लब ,राजहरा माइंस राजहरा के तत्त्वाधान में एक पेड़ माँ के नाम व शत वृक्ष अभियान के तहत वृक्षा रोपण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि एसडीएम आर.के.सोनकर,अध्यक्षता कृष्णा सिंह अध्यक्ष आयरन ओर वेटलिफ्टिंग क्लब ,राजहरा माइंस राजहरा एंव समापन अनिता शिंदे सचिव आयरन ओर वेटलिफ्टिंग क्लब ,राजहरा माइंस राजहरा के द्वारा सपन्न किया गया तथा इस कार्यक्रम में विशिष्ट विशेष अतिथि सी.जी.एम. माइंस आर.बी.गहरवार,विशिष्ट विशेष मुख्य नगरपालिका अधिकारी आर.के.साहू थे विशेष अतिथि राजेश दसोड़े जिला मंत्री भा.ज.पा, सौरभ लूनिया भा.ज.पा.नेता, मनोज दुबे, मेवा पटेल, रामेश्वर साहू पूर्व भा.ज.पा.युवा मोर्चा अध्यक्ष, राजकुमार साहू पूर्व सैनिक संघ जिला अध्यक्ष जयप्रकाश यादव,श्री राजेश्वर सिंह ठाकुर,श्री निवास राव,श्री दुष्यंत ,श्री जनार्दन भा.ज.पा.नेता व शत वृक्षम अभियान की सरक्षिका श्रीमती शिल्पी रॉय शिक्षिका (कुवाँ गोंदी) व आयरन ओर वेटलिफ्टिंग क्लब के खिलाड़ी उपस्थित रहे ।