छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

दल्लीराजहरा चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पद पर अमित कुकरेजा की नियुक्ति, व्यापारियों ने दी बधाई।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी के अनुमोदन से दल्ली राजहरा चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पद पर नगर के युवा एवं सक्रिय व्यापारी अमित कुकरेजा को नियुक्त किया गया है।अमित कुकरेजा पूर्व में भारतीय जनता पार्टी व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के बालोद जिला मंत्री रह चुके हैं। व्यापारिक क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय कुकरेजा की नियुक्ति को लेकर नगर के व्यापारियों में हर्ष का माहौल है।नियुक्ति के पश्चात कुकरेजा ने शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करेंगे। उन्होंने कहा कि चेंबर ऑफ कॉमर्स के माध्यम से व्यापारियों की समस्याओं का समाधान, व्यापारिक वातावरण का सशक्तिकरण तथा व्यवसायिक हितों की रक्षा उनकी प्राथमिकता रहेगी।नगर के व्यापारियों, सामाजिक संस्थाओं एवं विभिन्न संगठनों ने कुकरेजा को नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई देते हुए उम्मीद जताई है कि उनके नेतृत्व में चेंबर ऑफ कॉमर्स नई ऊंचाइयों को छुएगा। इस दौरान अध्यक्ष सतीश थोरानी कोषाध्यक्ष निकेश बरेडिया,कार्यकारी अध्यक्ष अमर गिदवानी , कार्यकारी अध्यक्ष राजेश वासवानी, कार्यकारी अध्यक्ष राधाकिशन सुंदरानी, राजहरा व्यपारी संघ अध्यक्ष गोविंद वाधवानी, चैंबर ऑफ कॉमर्स जिला मंत्री स्वाधीन जैन, चैंबर ऑफ कॉमर्स पूर्व अध्यक्ष शंकर लाल कुकरेजा, झूमर लाल जैन ,भूपेंद्र राजा डहरवाल एवं व्यपरिगण उपस्थित थे।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button
preload imagepreload image