छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें
टाउनशिप वासियों को दो टाईम पानी दिया जावे-भारतीय मजदूर संघ

भास्कर न्यूज़ 24 /वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। खदान मजदूर संघ भिलाई संबंद्ध भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नगर प्रशासन विभाग टाउनशिप राजहरा खदान समूह को कल ज्ञापन सौंपकर टाउनशिप में दो टाईम पानी देने का आग्रह किया गया है। संघ के अध्यक्ष ने आगे बताया कि कल 06-03-2025 को नगर प्रशासन विभाग के उपमहाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया है और बताया गया है कि वर्तमान में टाउनशिप में एक टाईम पानी दिया जा रहा है मगर जिस तेजी से गर्मी बढ़ रही है लोगों को पानी की कमी हो रही है और गर्मी बढ़ने के कारण घरों में कूलर भी चालू हो गया है जिससे भी पानी की खपत बढ़ गई है और अभी होली का त्यौहार भी आने वाला है जिसमें भी पानी की खपत होगी तो टाउनशिप वासियों को प्रबंधन द्वारा दो टाईम पानी दिया जावे ।