छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

सर्व समाज समरसता समिति दल्ली राजहरा की ओर से किया गया सावन महोत्सव का आयोजन।

भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराझरा ।सर्व समाज समरसता महिला समिति के तत्वाधान में सावन महोत्सव का आयोजन 15 अगस्त गुरुवार को  किया गया था l जिसमें सभी समाज की महिला बहनों ने अपनी सहभागिता प्रदान करके कार्यक्रम को सफल बनाया । इस कार्यक्रम में महिलाओं के लिए विभिन्न खेलकूद का आयोजन किया गया था l जिसमे ,कुर्सी दौड़ में प्रथम स्थान पुष्पा शांडिल्य रही द्वितीय स्थान में राजेश्वरी साहू रही ।आकाश पाताल खेल में सुनीता पटेल जी प्रथम स्थान पर रही द्वितीय स्थान पर विमला साहू रही ।अंताक्षरी खेल में सुषमा हरदाहा जी प्रथम स्थान पर रही द्वितीय स्थान पर दीपा दासानी रही। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूरोबी वर्मा एवं सत्या साहू थी lकार्यक्रम की अध्यक्षता नंदा पसीने ने किया इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में वीणा साहू द्रौपदी साहू थे । कार्यक्रम का मंच संचालन अनुराधा सिंह ने किया। आभार प्रदर्शन देवांतिन पारकर ने किया। कार्यक्रम में संगीता रजक जानवी उदासी मेघा साहू मंजू साहू सरस्वती यादव अनीता साहू दामिनी साहू आशा साहू सुखवंतिन ठाकुर किरण सिंन्हा रमणी बाग आशा साहू भूमिका साहू बेदन साहू मेघा साहू गीता मरकाम पूजा तेजवानी, पुष्पा साहू दुर्गा जी सविता वर्मा निर्मला साहू गीता बाली भारद्वाज सहित सैकड़ो की संख्या में महिला बहनों की उपस्थिति रही l

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button
preload imagepreload image