महिलाओ ने रावघाट की सुरक्षा में तैनात जवानों को बांधी राखी=पार्षद टी ज्योति

भास्कर न्यूज 24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।
गत 7 वर्षों की भांति इस वर्ष भी दल्ली राजहरा की महिलाएं रक्षाबंधन का पर्व सैनिकों के साथ मनाया।
केवटी रावघाट रेल परियोजना सुरक्षा में तैनात 33 वे वाहिनी के 200 सशस्त्र सीमा बल सैनिकों को व दल्ली राजहरा के 50 RPSF रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स को महिलाओं के द्वारा रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में राखी बांधा गया । पार्षद टी ज्योति महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता मरकाम मंडल उपाध्यक्ष मनजीत कौर महिला उपाध्यक्ष गायत्री जैन महिला मंत्री उषा साहू उपस्थित थे। जवानों ने इन बहनों का स्वागत किया 33वें वाहिनी के कमांडेंट अभिषेक आनंद व RPSF के एन के दास की उपस्थिति में यह रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया।
टी ज्योति पार्षद द्वारा कहा गया कि सैनिक अपने घर परिवार से दूर रहकर हमारी रक्षा करते हैं उन्हें रक्षाबंधन बांधना हमारे लिए गौरव की बात है तैनात जवानों को रक्षाबंधन के पर्व के उपलक्ष्य में राखी बांधने पर अपनेपन का एहसास होता है।