आतंकी हमले की मुस्लिम समाज दल्लीराजहरा द्वारा घोर निंदा की गई। इस तरह की आतंकी घटनाएं देश की अखंडता और अमनपसंद समाज को चोट पहुँचाने की नापाक कोशिश हैं। तथा इस घटना को अमानवीय बताया।

भास्कर न्यूज 24/विरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले और इस निर्मम हत्या के विरोध में मुस्लिम समाज दल्ली राजहरा द्वारा स्थानीय जैन भवन चौक में कैंडल मार्च निकाल कर घोर विरोध प्रदर्शन करते हुए आतंकवादियों के फांसी की मांग की गई । इस दौरान मुस्लिम समाज के युवाओं ने अपने वक्तव्य में कहा की भारत में हिंदू मुस्लिम की एकता को बिगड़ने की जो नापाक आतंकी साजिश की गई उसका देश भर के लोगों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। आगे वक्तव्य में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मांग की कि इस घटना में लिप्त आतंकवादियों और उनके संगठनों पर नकेल कसे और उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई कर उन्हें फांसी की सजा दी जाने की मांग की। इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए गए । इस दौरान शेख नय्युम, मौलाना हकीक साहब, एमडी फारूक, नवाब बडगुजर, अब्दुल जावेद, शकील हुसैन, शेख अफजल,मुमताज कुरैशी, अफसर कुरैशी, नदीम बडगूजर, हाजी सनव्वर साहब, मुस्ताक भाई, असलम, कामील, आदिल, आजाद, शमशेर अली, लाल मोहम्मद, कासिम कुरैशी, इमरान अहमद, इमरान राजा, नागुर भाई, निसार भाई, लालू भाई, आतिफ भाई,सलामत,दानीश भाई,राजा,मुस्ताक अंसारी,कादिर भाई,हसिब खान साथ ही बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे ।