छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

नगर पालिका के अंतर्गत वार्ड 26 की सक्रिय पार्षद टी ज्योति द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान में सहयोग प्रदान करने के लिए वार्ड वासियों से की अपील।

भास्कर न्यूज़/ 24 वीरेंद्र भारद्वाज /दल्ली राजहरा

नगर पालिका के अंतर्गत वार्ड 26 कीपार्षद टी ज्योति द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान में सहयोग प्रदान करने के लिए वार्ड वासियों से किया गया अपील। टी ज्योति पार्षद द्वारा वार्ड की समस्या के निवारण के लिए 10 वर्षों से प्रयास करते आ रही है व वार्ड वासियों के दुख सुख में साथ देते आ रही है,जिसमें टी ज्योति पार्षद द्वारा बिजली पोल मेन रोड में निरीक्षण पर तत्काल लाइट का व्यवस्था किया गया व वार्ड 26 में नगर पालिका के सफाई कर्मचारीयों द्वारा नाली की समस्या को लेकर नाली साफ़ करवाया गया व नाली का पानी मेन रोड में निकासी होने पर दुकान मालिक को RCC नाली के ऊपर स्लैब डालकर रखने के कारण समस्या होने से अवगत कराया व तत्काल स्लैब को हटाने के लिए निवेदन किया गया ताकि नाली निकासी में परेशानी न होना पड़े, नाली सफाई करने पर बहुत सारे प्लास्टिक तत्वों का जमावड़ा पाया गया, टी ज्योति पार्षद द्वारा अपील किया गया कि नगर पालिका परिषद द्वारा डोर टू डोर सफाई मित्र घर आकर कचरे को कलेक्ट करते है कृपया कचरे को आस पास न फैलाया जाए। आसपास स्वच्छ रहेगा तभी बीमारियों व मच्छरों से बचा जा सकता है।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button