छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

कुसुमकसा ग्रामीणों को मिला 20 बिस्तर अस्पताल की स्वीकृति ,ग्रामीणों में हर्ष संजय बैस ने माना आभार राज्य सरकार के प्रति।

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । ग्राम पंचायत कुसुमकसा के ग्रामीणों की बहुत ही पुरानी मांग 20 बिस्तर अस्पताल जिसके प्रशानिक स्वीकृति मिलने से कुसुमकसा और आस पास क्षेत्र में खुशी का माहौल है। जनपद सदस्य संजय बैंस, सरपंच शिवराम सिंद्रामे विकासखंड चिकित्सा अधिकारी विजय ठाकुर को प्रस्ताव की कापी सौपा । कुसुमकसा ग्राम पंचायत के खसरा 357 पर 20 बिस्तर अस्पताल और खसरा 174 पर चिकित्सक और स्टाप निवास के लिए जमीन का प्रस्ताव दिए गया। जनपद सदस्य संजय बैंस ने बताया की हमारी वर्षो पुरानी मांग राज्य शासन ने पूरा किया हम प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय स्वास्थ मंत्री  जायसवाल का आभार पूरे क्षेत्र की जनता के तरफ से करते है जो पुरानी मांग पूरी हुई जनपद सदस्य संजय बैंस ने बताया की शीघ्र ही हमारे गांव में 20 बिस्तर अस्पताल की सुविधा पूरे क्षेत्र की जनता को मिलेगी। हम अस्पताल और डाक्टर निवास के लिए शासन को जमीन समबधीत कागजात विभागीय अधिकारियों को प्रदान कर दिए है अस्पताल और निवास बनने के पूर्व ही वैकल्पिक सुविधा के साथ जन मानस को सुविधा मिलना प्रारंभ हो जाएगा इसके लिए डाक्टर और नर्स की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ कर दिए है कुसुमकसा अस्पताल के लिए एमबीबीएस डाक्टर 3 नेत्र सहायक 1 लैब टेक्नीशियन नर्स वार्ड बॉय आया क्लर्क की भर्ती के लिए प्रशानिक स्वीकृति प्रदान 18 पदो की स्वीकृति मिली है जल्द ही स्वास्थ सेवा अब बेहतर होगा।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button