भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। नगर के युवा नेता राहुल शर्मा एवम् नदीम बडगुजर ने रोजगार की मांग को लेकर अनुविभगीय अधिकारी राजस्व एस के साहू को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में कहा गया है कि दल्ली राजहरा नगर के युवा बेरोजगार हैं और उन्हें आसपास के क्षेत्र में संचालित माइंस में काम नहीं दिया जा रहा है। दल्ली राजहरा नगर के स्थानीय युवाओं को नगर में संचालित खनिज क्षेत्र के क्रसिंग प्लांट में काम पर लिया जाए। युवा नेताओं का कहना है कि दल्ली राजहरा के युवाओं को रोजगार दिलाकर पलायन को रोका जाए।
*आंदोलन की चेतावनी*
ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि यदि मांगें पूरी नहीं की गईं तो समस्त बेरोजगार युवाओं के द्वारा भारी जन आंदोलन चलाया जाएगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी बी.एस.पी. प्रबंधन, शासन और प्रशासन की होगी।