मंत्री अनिला भेड़िया डौंडी ब्लॉक के ग्राम पंचायत सुरडोंगर व् मरकाटोला में यादव समाज भवन के लोकार्पण एवम ग्राम पचेड़ा में मंगल भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुई।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। छत्तीसगढ़ शासन की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के डौंडी ब्लॉक के ग्राम पंचायत सुरडोंगर व् मरकाटोला में यादव समाज भवन के लोकार्पण एवम ग्राम पचेड़ा में मंगल भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुई।
जहा समाज के लोगो एवम ग्रामीणों ने सबसे पहले पुष्प गुच्छ एवम तिलक वंदन करके स्वागत किया तत्पश्चात राउत नाचा के मध्याम से मंच तक ले जाया गया ग्रामीणों एवम जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर यादव समाज भवन का लोकार्पण फीता काट कर किया गया एवम ग्राम पचेड़ा में मंगल भवन बनाने के लिए धरती माता का पूजा अर्चना करके भूमिपुजन किया गया। भूमिपूजन के बाद मंचीय कार्यक्रम हुआ जिसमे समाज के पदाधिकारीयो द्वारा मंत्री एवम समस्त अतिथिओ का स्वागत वंदन एवम सम्मान किया गया । समाज प्रमुखों द्वारा मंत्री का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।मंत्री अनिला भेड़िया ने छत्तीसगढ शासन के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों एवम योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताया गया एवम आगामी होने विधानसभा चुनाव में फिर से कांग्रेस का सरकार बनाए जाने के लिए अपील किया गया।कार्यक्रम में मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोमेश कोर्राम, जिला पंचायत सदस्य करिश्मा सलामे, जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंती दुग्गा, उपाध्यक्ष पुनीत सेन, ब्लॉक महिला कांग्रेस के हेमवती कुलदीप, जनपद ब्लॉक के महामंत्री कैलाश राजपूत, ब्लॉक कांग्रेस सचिव कोमलेंद्र चंद्राकर, ब्लॉक कांग्रेस मीडिया प्रभारी रविकांत देशमुख, भोज राम साहू, किशन सेन, समाज के पदाधिकारी ,एवम लॉक कांग्रेस कमेटी डौंडी के समस्त पदाधिकारि कार्यकर्ता एवम ग्रामीण जन उपस्थित रहे।