दल्लीराजहरा में भव्य गणेश विसर्जन यात्रा 2 अक्टूबर को इस साल राजहरा का माहोल होगा खास

भास्कर न्यूज 24/सागर गनीर/दल्लीराजहरा–समस्त गणेश उत्सव समिति द्वारा दल्लीराजहरा शहर में इस वर्ष श्री गणेश प्रतिमा का विसर्जन यात्रा 2 अक्टूबर दिन सोमवार को भव्य रूप से निकाला जाएगा बेहतरीन झांकी,साउंड सिस्टम समितियों द्वारा अलग अलग स्थानों से मंगवाया गया है समस्त समितियों द्वारा एक साथ डीजे,झांकी एवं आतिशबाजी के साथ श्री गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा इस वर्ष दल्लीराजहरा के इतिहास में पहली बार ऐसा झांकी निकल रहा है! राम नवमी उत्सव समिति के संयोजक विशाल मोटवानी का मिला रहा भरपूर सहयोग विशाल मोटवानी ने सभी समिति वालो से आग्रह किया है की शहर की गरिमा को बढ़ाने के लिए समस्त समिति वाले एक जुट हो कर एक ही दिन झांकी के साथ विसर्जन यात्रा निकाले विशाल मोटवानी ने एसडीएम एवं नगरपालिका,बीएसपी प्रबंधन में आवेदन दे कर विसर्जन स्थल को साफ करवाने लाइट लगाने एवं क्रेन उपलब्ध करवाने की मांग की थी