छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

झरन मन्दिर के पास वार्ड 18 निवासी मृतक मिथलेश साहू को अपने चपेट में लेने वाले हाइवा ट्रक को राजहरा पुलिस ने किया जब्त ।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। दल्ली -डौंडी मुख्य मार्ग में तीन दिन पूर्व झरन मन्दिर के पास वार्ड 18 निवासी मृतक मिथलेश साहू को अपने चपेट में लेने वाले हाइवा ट्रक को राजहरा पुलिस ने जब्त कर लिया है।

थाना प्रभारी मुकेश सिंह ने बताया कि शनिवार को घटना स्थल डड़सेना पुलिया के पास पुलिस की टीम लगाकर पहले से संदिग्ध 9 हाईवा को रुकवाकर पर्ची देखकर जांच की गई। जिसमें झरन दल्ली,महामाया दल्ली माइन्स की ट्रैके शामिल है वहीं घटना के दिन ही घटना स्थल पर एक महिला द्वारा मृतक मिथलेश साहू को चपेट में लेने वाले हाइवा को प्रत्यक्ष रूप से देखा गया था उनसे भी हाइवा का तस्दीक कराया गया। पूरी तरह पुष्टि होने पर पुलिस ने हाईवा क्रमांक सीजी 24 टी -3212 के चालक पथरा टोला निवासी रतन सिंग व् हेल्पर को गिरफ्तार किया है। मृतक के पिता हीरामन साहू ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि घटना तिथी को उनका पुत्र अपने मोटरसाइकिल एच एफ डीलक्स सीजी24-आर 4453-से अपने दोस्त राकेश निषाद के साथ निजी काम से चौरहा पड़ाव की ओर जा रहा था कि इस बीच झरन मंदिर के आगे राजहरा बंकर की ओर जाने वाले डड़सेना पुलिया के पास अज्ञात ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया । पुलिस ने अज्ञात वाहन पर धारा 279,337 व् 304-ए के तहत मामला पंजीबद्ध किया था। मामले को सुलझाने ने सहायक उप निरीक्षक सूरज साहू, रवि यादव एवं सुरेंद्र देशमुख का सहयोग रहा।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button