छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

महिला शक्ति सेवा संस्था के द्वारा ग्राम सुरडोंगर में विधवा माताओं को किया गया पेंशन वितरण।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।  शुक्रवार को ग्राम पंचायत मरकाटोला उर्फ सुरडोंगर मे विधवा माताओ को महिला शक्ति सेवा संस्था के द्वारा 500 रु पेंशन दिया गया और सांथ में महिला शक्ति संस्था के सलाहकार ने बताया विधवा माताओं को आजीवन पेंशन के अलावा 5 और सुविधाओं का लाभ दिया जाना है, जिसमें  लाइट बिल व् पानी बिल फ्री , सरकारी बस और ट्रेन की सुविधा उनके बच्चों को 22 साल की उम्र तक फ्री शिक्षा और आवासहीन विधवा माताओं के लिए आवास की व्यवस्था करना।यह सेवा संस्था इस जिम्मेदारी को पुरे भारत वर्ष के विधवा माताओं के लिए सन 2020 से लागू की है ,, और डोंडी ब्लॉक के हर गांव पर विधवा माता को लाभ दिलाने के लगातार उनके संस्था कार्यकर्ता अथक प्रयास कर रहे हैं जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कांकेर जिले से लोकेश कुमार साहू सलाहकार , राजेंद्र सोरी ब्लॉक अध्यक्ष चारामा,श्ताम्रध्वज साहू – ब्लॉक अध्यक्ष
लता साहू- महिला अध्यक्षा राकेश कुमार साहू -ग्रामीण अध्यक्ष खेमिन साहू – ग्रामीण अध्यक्षा
अनिता साहू – सलाहकार आशा प्रजापति-महिला उपाध्यक्ष लोमीन जगनायक,शशिबाला मानिकपुरी-शहर प्रमुख खेम लाल साहू -सचिव
शिवदयाल सार्वा, मनोहर दास मानिकपुरी-चेयरमेन
वीणा साहू- युवा अध्यक्ष बलकुमारी-सम्पर्क प्रमुख
दीपिका साहू – सचिव और विधवा माताएं एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button