अवैध रूप से शराब रखने वाले एक आरोपी को राजहरा पुलिस ने किया गिरफ्तार ,आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। अवैध रूप से शराब रखने वाले एक आरोपी को राजहरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। आरोपी के कब्जे से 17 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 1360 रूपये जप्त किया गया। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक जिला बालोद व नगर पुलिस अधीक्षक राजेश बागडे के मार्गदर्शन में अवैध शराब एवं जुआ सट्टा के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को मुखबीर सूचना के आधार पर थाना राजहरा स्टाफ के द्वारा वार्ड क्र. 13 आईटीआई कालेज के पास में आरोपी मानसिंह साहू साकिन वार्ड क्र. 19 सुभाष चौक राजहरा थाना राजहरा के कब्जे से 17 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला 3060 बल्क लीटर कीमती 1360 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।उक्त अभियान कार्यवाही में थाना राजहरा से निरीक्षक मुकेश सिंह, प्र. आर. दुष्यंत जाडे क. 23 आरक्षक क्र. 128 रवि यादव की सराहनीय भूमिका रही।