दल्लीराजहरा में दीपावली त्यौहार के दौरान आम जगह में जुआ खेलते 11 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत की गई कार्यवाही ।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। दीपावली त्यौहार के दौरान आम जगह में जुआ खेलते 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई । पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 4630 रूपये एवं 52 पत्ती ताश जप्त किया गया ।
पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक जिला बालोद व नगर पुलिस अधीक्षक राजेश बागडे के मार्गदर्शन में अवैध शराब एवं जुआ, सट्टा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना राजहरा स्टाफ के द्वारा आम जगह पर 52 पत्ती ताश से रूपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल वालो 11 आरोपियों के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की है। थाना प्रभारी मुकेश सिंह ने बताया कि वार्ड क्रमांक 20 दिलीप नेताम के घर के पीछे आम जगह पर 52 पत्ती ताश से रूपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेलने की सूचना मिली थी। थाना राजहरा स्टाफ द्वारा रेड कार्यवाही किया गया। जुआड़ियान अंशु मंडावी वार्ड 25 , धनराज नेताम वार्ड 20 ,सोहन मंडावी वार्ड क्र० 11 जवाहर मार्केट, अरूण कुमार पिता मंगलूराम मंडावी डौंडी,महेश नेताम, वार्ड क्र. 02 के कब्जे से एवं फड़ से जुमला नगदी रकम 2950 रूपये एवं 52 पत्ती ताश को जप्त किया गया है। वही वार्ड क्रमांक 19 गंदा नाला के पास राजहरा में आम जगह पर 52 पत्ती ताश से रूपये पैसे का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है की सूचना पर थाना राजहरा स्टाफ द्वारा रेड कार्यवाही किया गया। जुआड़ियान विशाल उर्फ लक्की साकिन वार्ड 19 , आशिफ खान साकिन वार्ड 18 , मुकेश साहू साकिन वार्ड क0 19 , तुषार कुमार वर्ष सा. वार्ड क्र. 20 ,चन्द्र कुमार वार्ड क्र. 20 , हीरा लाल निषाद वार्ड क्र. 20 कब्जे से एवं फड़ से जुमला नगदी रकम 1680 रूपये एवं 52 पत्ती ताश को जप्त किया गया है। उक्त अभियान कार्यवाही में थाना राजहरा से निरीक्षक मुकेश सिंह, सउनि काँताराम घिलेन्द्र सउनि सूरज साहू आरक्षक धर्मेन्द्र सेन, मनोज साहू, गिरधर साहू सुरेन्द्र देशमुख, भुनेश्वर यादव, रवि यादव, प्रीतम ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।