रामजी भारती के प्रदेश महामंत्री बनने से संगठन में आएगी मजबूती:–हितेश कुमार डोंगरे

भास्कर न्यूज़ 24/सागर गनीर/दल्लीराजहरा-
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश सह-सोशल मीडिया प्रभारी हितेश कुमार ने राम जी भारती को प्रदेश महामंत्री बनने व प्रदेश के सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।हितेश ने कहा कि रामजी भारती के प्रदेश महामंत्री बनने से भारतीय जनता पार्टी अब और भी मजबूत हो चुकी है और छत्तीसगढ़ में आने वाले लोकसभा चुनाव में पुरी की पूरी 11 सीटों पर विजय हासिल कर केंद्र में पूर्ण बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएंगे। हितेश ने बताया कि रामजी भारती शुरुआत से ही जमीनी स्तर से जुड़े हुए व्यक्ति हैं और उन्हें प्रदेश महामंत्री बनाए जाने पर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी निरंतर विकास के कार्य करेगी और संगठन में मजबूती आएगी रामजी भारती के प्रदेश महामंत्री बनने पर सभी वर्गों के लोगों ने खुशी प्रकट की।
हाल ही में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्ण बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार बनाई है और अब प्रदेश में नवीन पदाधिकारी की नियुक्ति भी की गई है। जिससे लग रहा है कि आने वाले समय मे भारतीय जनता पार्टी डबल इंजन की सरकार छत्तीसगढ़ को लगातार विकास की राह पर ले जाएगी।