छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

सांसद कांकेर लोकसभा क्षेत्र के द्वारा पूर्व सांसद प्रतिनिधि स्व. विक्रम धुर्वे की स्मृति में नगर पंचायत चिखलाकसा को पानी टैंकर अपने सांसद निधि से प्रदान किया गया।

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। शनिवार को मोहन मंडावी सांसद कांकेर लोकसभा क्षेत्र के द्वारा पूर्व सांसद प्रतिनिधि स्व. विक्रम धुर्वे की स्मृति में नगर पंचायत चिखलाकसा को 1 नग टैंकर अपने सांसद निधि से प्रदान किया गया। जिसके लिए मनीष झा डोंडी मण्डल अध्यक्ष भाजपा, नगर पंचायत चिखलाकसा अध्यक्ष श्रीमती भिखी मसिया, उपाध्यक्ष श्री अब्दुल इब्राहिम, सांसद प्रतिनिधि भरत भाई पटेल , पार्षदगण श्रीमति संगीता साहू, श्री ताराचंद पाथोड़े, श्रीमति शांति रावटे, श्री तिहारु आर्य, श्रीमती कुन्ती देवांगन , श्रीमति सुनीता गुप्ता, श्रीमती लीला डड़सेना, श्रीमति विमला जैन, एवं पूर्व पार्षद , श्री राजू रावटे, श्री विजय डड़सेना, एव श्रीमती लता पाथोड़े ने माननीय सांसद महोदय को सह्रदय से धन्यवाद प्रकट किया गया।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button
preload imagepreload image