छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट खेलबो राजहरा फाउंडेशन के तत्वाधान में राजहरा प्रीमियर लीग सीजन 4 टूर्नामेंट का शुभारंभ 23 फरवरी से हुआ।

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट खेलबो राजहरा फाउंडेशन के तत्वाधान में राजहरा प्रीमियर लीग सीजन 4 टूर्नामेंट का शुभारंभ मैच 23 फरवरी से प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिबू नायर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा, विशेष अतिथि के रूप में गोविंद वाधवनी ,डॉ अशोक ठाकुर,विशाल मोटवानी,विनोद जैन, रवि जायसवाल,प्रशांत बोकड़े,महावीर चोपड़ा,पप्पू पंजवानी,सुरेश रेड्डी शामिल हुए। पहला मैच एम जे वारियर्स एवम सन्नी स्टार के मध्य खेला गया। सन्नी स्टार के कप्तान सन्नी मोटवानी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और एम जे वारियर्स को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया।।एम जे वारियर्स के टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 105 रन बनाए 8 विकेट खोकर,एम जे वारियर्स की ओर से 34 रन लिखनू ने बनाए वही सन्नी स्टार ने 105 रन का पीछा करते हैं 89 रन पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई और इस प्रकार एम जे वारियर्स ने यह मैच 16 रन से जीत दर्ज कराया एम जे वारियर्स के आतिश जायसवाल ने हैट्रिक विकेट हासिल किया आतिश ने अपने किफायती 2 ओवर में 5 रन देकर 4 विकेट हासिल किया और इस प्रकार अच्छे प्रदर्शन देकर मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार अपने नाम किया।
दूसरा मैच राजहरा इंडियन और दल्ली किंग्स के मध्य खेला गया ।राजहरा इंडियन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया राजहरा इंडियन ने निर्धारित 10 ओवर में 78 रन पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई दल्ली किंग्स ने 78 रन का पीछा करते हुए 9.2ओवर में मैच जीत लिया।।दल्ली किंग्स के खिलाड़ी डोमेंद्र को मैन ऑफ द मैच दिया गया उन्होंने 16 रन बनाए साथ ही 3विकेट हासिल किया।।बादल तिवारी और मो फरीद इस मैच के अंपायर रहे,वही भूपेंद्र श्रीवास अपने कमेंट्री से पूरे दर्शकों को बांध के रखा सूरज दास स्कोरर की भूमिका में नजर आए।।
खेलबों राजहरा फाउंडेशन के सदस्य इस प्रकार संजय साहनी,विपिन जैन,भूपेंद्र श्रीवास,सूरज दास,बादल तिवारी,मो इमरान,शादाब,रविश जैन,यश जैन है।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button