छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

खेलबो राजहरा फाउंडेशन के द्वारा आयोजित रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट राजहरा प्रीमियर लीग सीजन 4 के आयोजन में 11 वे दिन सोमवार को पहला मैच एम जे वारियर्स और राजहरा इंडियन के मध्य खेला गया।

भास्कर न्यूज 24/सागर गनीर/दल्लीराजहरा

खेलबो राजहरा फाउंडेशन के द्वारा आयोजित रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट राजहरा प्रीमियर लीग सीजन 4 के आयोजन में 11 वे दिन सोमवार को पहला मैच एम जे वारियर्स और राजहरा इंडियन के मध्य खेला गया। राजहरा इंडियन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में122 रन बनाए 7 विकेट खोकर , वही 122 रन का पीछा करते हुए एम जे वारियर्स 10 ओवर में 104 रन बनाए एम जे वारियर्स को क्वालीफाई करने के लिए 112 रन बनाने थे लेकिन एम जे वारियर्स की टीम 7 से पीछे हो गई और यह मैच राजहरा इंडियन 18 रन से जीत लिया राजहरा इंडियन टीम खुद तो इस टूर्नामेंट में बाहर हुई और जाते जाते एम जे वारियर्स की टीम को भी बाहर का रास्ता दिखाया राजहरा इंडियन टीम के ऑल राउंडर खिलाडी विनय साहू को बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया विनय ने अपनी पारी में 44 रन और गेंदबाजी में 4 विकेट हासिल किए।

 

दूसरा मैच सेमीफाइनल

दल्ली किंग्स और थंडर थ्री के मध्य खेला गया।। दल्ली किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने फैसला लिया थंडर थ्री ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 132 रन बनाए 6 विकेट खोकर थंडर थ्री के ओपनर बल्लेबाज सन्नी भाटिया ने नाबाद 48 रन की पारी खेली।।

132 रन का पीछा करते हुए दल्ली किंग्स ने 115 रन ही बना सकी और पहला सेमी फ़ाइनल मैच थंडर थ्री 17 रन से यह मैच जीत लिया ,थंडर थ्री के किशन धनकर ने 4 विजेट हासिल किया और किशन को बेहतरी बोलिंग के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।।इस मैच के मुख्य अतिथि बी एस पी महाप्रबंधक श्री रमेश गहरवाल जी ,साथ ही विशेष अतिथि के रूप में एस पी सिंह,नितेश क्षत्री,सुरेश रेड्डी, राजहरा प्रीमियर लीग के संरक्षक विशाल मोटवानी,सौरभ लूनिया,मुस्ताक अंसारी,मनोज दुबे,विजय भान,रामेश्वर साहू,राजू कुकरेजा, शेखर गुप्ता,सागर गनीर उपस्थित हुए।।अतिथियों की गरिमा मय उपस्तिथि के लिए खेलबो राजहरा ने आभार प्रकट किया।। इस टूर्नामेंट में खाबो ग्रुप के द्वारा मैदान पर नित्य नए व्यंजन के साथ उपस्थित होते है एक अलग पहचान बना लिए है खाबो ग्रुप विगत 4 वर्षो में।।

अंपायर की भूमिका बादल तिवारी,मो फरीद और शैलेंद्र व्यास ने किया ,स्कोरर सूरज दास व यश जैन ने संभाला वही कमेंट्री की जिम्मेदारी भूपेंद्र श्रीवास ने बखूबी से निभा रहे है।।इस टूर्नामेंट के विशेष सहयोगी विशाल मोटवानी,विनोद जैन, डॉ अशोक ठाकुर,महावीर चोपड़ा,पप्पू पंजवानी आदि है खेलबो राजहरा फाउंडेशन के सदस्य संजय साहनी,विपिन जैन,भूपेंद्र श्रीवास,सूरज दास,बादल तिवारी,मो इमरान,शादाब,यश जैन,रविश जैन आदि हैं

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button