छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

हमर राज पार्टी का चुनावी दौरा लोक सभा कांकेर।

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।

  लोकसभा कांकेर के संभावित प्रत्याशियों के साथ हमर राज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अकबर राम कोर्राम, महासचिव विनोद नागवंशी , सलाहकार निपोन, यू आर गंगाराले, जिला अध्यक्ष ,,प्रेमलाल कुंजाम, भगवानदास साहू जिला महासचिव का सामाजिक प्रमुखों और पार्टी सदस्यों के साथ बालोद जिलापार्टी के कार्यलय में बैठक कर चुनाव प्रभारी , प्रचार प्रसार प्रभारी , मीडिया प्रभारी, सहयोग प्रभारी का नियुक्ति किए। इसके उपरांत गोटीटोला, डौंडी लोहार तहसील स्तरीय सामाजिक बैठक में शामिल हो कर अकबर राम कोर्राम  ने सामाजिक पारंपरिक जानकारी के साथ देश में आदिवासियो पर हो रहे अत्याचार के बारे में बताए। महासचिव विनोद नागवंशी ने संवैधानिक अधिकारों की हनन और समस्यो की निराकरण के लिए राजनीतिक जागरूकता के साथ समाज को अपने वोट का महत्व बताएं और बिना लोभ लालच के सभी से वोट डालने का अपील किए जिसका सभी लोगो ने समर्थन किए।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button