छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

राजहरा मार्शल आर्ट क्लब दल्लीराजहरा के बच्चों को व्यायाम हेतु नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर ने अपने निधि से जिम सामग्री प्रदान किया ।

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा । शनिवार को बीएसपी शाला क्रमांक 6 के परिसर में स्थित राजहरा मार्शल आर्ट क्लब दल्लीराजहरा के बच्चों को व्यायाम हेतु नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर ने अपने निधि से जिम सामग्री प्रदान किया था।

जिसका आज नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर ने पूजा अर्चना कर फीता काट कर लोकार्पण किया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर ने राजहरा मार्शल आर्ट् क्लब के कोच व खिलाड़ियों को बधाई दिया उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी जिम सामग्री का सदुपयोग करेगें और भविष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले कर पदक जीतकर राजहरा का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर विवेक मसीह, विजय जोगदंड, प्रदीप बबलू, मुख्य कोच लखन साहू, सहायक कोच माइल्स एस मिलन व हरबंश कौर,वाणी,शुभम,विपिन, हिमांशू,कृष्णा,सक्षम,गिरीश,हर्ष,आयुष, यश,हष्मीत,साडिके, हिमानी सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी और पालकगण उपस्थित रहे।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button