छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

पार्षद टी ज्योति द्वारा रेल्वे तीज मिलन के सफल कार्यक्रम के लिए किया गया आभार ।

भास्कर न्यूज 24/विरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा

रेलवे तीज मिलन कार्यक्रम रेलवे कॉलोनी स्थित रेलवे इंस्टिट्यूट में भव्य रूप से मनाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ महादेव जी के समक्ष गणेश वंदना कर दीप प्रज्जवलित किया गया। कार्यक्रम की शुरूवात एक पेड़ मां के नाम से हुआ, कार्यक्रम का मंच संचालन खुशबू साहू द्वारा किया गया,सर्वप्रथम खेल का आयोजन सुनीता कुशवाहा व होमलता द्वारा कराया गया,जिसमे बैलून खेल प्रतियोगिता के विजेता रही प्रतिभा दुबे व कंचन पाल रही। खेल के उप विजेताओं में सी एच त्रिवेणी, सुमित्रा निर्मलकर, माधवी सिंग, रीना ठाकुर, पिंकी राव, लक्ष्मी राव, रजनी, सुजाता रही। कार्यक्रम में सभी की सहभागिता रही । कार्यक्रम के तीसरे चरण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकल डांस में रोशनी सिंह,किरण गोटे, दीप्ति कोष्टा, खुशबू साहू,मीनाक्षी देशमुख, निकिता वर्मा द्वारा किया गया व समस्त महिलाओ के द्वारा ग्रुप डांस भी किया गया। तीज कार्यक्रम में साज श्रृंगार की विजेता तारिणी गवरना रही व बेस्ट एंट्री ऑफ द तीज में निधि सोनी रही। तीज मिलन कार्यक्रम में विशेष रुप से नुनिता ध्रुव, ऊषा कुमारी, पुष्पा टंडन, पार्वती चंद्रवंशी, यशोदा डडसेना, ए प्रमिला कुसुम साहू, मीनू सिंग,खेमवती साहू, गोदावरी साहू, नागमल्ली, गोपिका कोसमा, अंजू भट्ट, संतोषी कुशवाहा, सुधा साहू, लीना पटेल, कविता, अमीना सुधाकर, त्रिलोचना नाग, सरोज, शशी मंडावी, भारती साहू, कविता क्षीरसागर,चेतना देवांगन, बबिता भुआरय, मल्लेश्वरी,रमनम्मा, संगीता रंगारी,यशोदा मेश्राम, रूकमणि हरिप्रिये,अंशु सिंह, रानू रंगारी, मेघा गवरना व समस्त रेलवे परिवार की महिलाए भारी संख्या में उपस्थिति थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वार्ड पार्षद टी ज्योति ने कहा कि हर वर्ष तीज पर्व रेलवे कॉलोनी की महिलाओ द्वारा हर्षोल्लास से मनाया जाता है इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रत्येक महिला का पूर्ण रुप से सफल बनाने के लिए समस्त महिलाओ को हृदय पूर्वक धन्यवाद देती हु।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button